Advertisement
तीन युवकों ने ट्रक चालक को पीटा
मिहिजाम : पास नहीं मिलने पर आक्रोशित तीन मोटरसाइकिल सवारों ने मेन रोड रेल फाटक के पास एक ट्रक चालक को पिट दिया. इससे वह घायल हो गया. मेन रोड रेल फाटक के पास से एक ट्रक गुजर रहा था.इसी दौरान पीछे से एक मोटरसाइकिल ओवर टेक कर रही थी. ट्रक चालक शंकर शर्मा ने […]
मिहिजाम : पास नहीं मिलने पर आक्रोशित तीन मोटरसाइकिल सवारों ने मेन रोड रेल फाटक के पास एक ट्रक चालक को पिट दिया. इससे वह घायल हो गया. मेन रोड रेल फाटक के पास से एक ट्रक गुजर रहा था.इसी दौरान पीछे से एक मोटरसाइकिल ओवर टेक कर रही थी.
ट्रक चालक शंकर शर्मा ने मोटरसाइकिल को ओवर टेक करने नहीं दिया. इससे बाइक सवार युवक आक्रोशित हो गये और ट्रक को पीछा कर रोका. इसके बाद बिना कुछ कहे चालक का पिट दिया. इससे ट्रक चालक घायल हो गया. वही बीच सड़क पर 15 मिनट के लिये भीड़ भी लग गयी और भीड़ तमाशाबीन बनी रही.
इसके बाद चालक को लहूलुहान कर सभी हमलावर भाग गये. ट्रक सं डब्ल्यू 37 बी 8772 बिहार के भागलपुर से मकई लाद कर पश्चिम बंगाल के नियामतपुर जा रहा था. चालक शंकर शर्मा स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. वहीं संबंधित थाना में लिखित आवेदन दिया है. एसपी नागेंद्र चौधरी ने बताया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement