झारखंड का विकास कैसे होगा, आप तय करें : शिबू

फतेहपुर/कुंडहित : लंबे समय तक आंदोलन कर आपके हाथ में झारखंड राज्य दे दिया. अब इस राज्य का विकास कैसे होगा, इसे आपको तय करना है. यह बातें दुमका लोकसभा सीट के प्रत्याशी सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कही. वे फतेहपुर के आसनबेड़िया पंचायत के समीप मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 18, 2019 2:56 AM

फतेहपुर/कुंडहित : लंबे समय तक आंदोलन कर आपके हाथ में झारखंड राज्य दे दिया. अब इस राज्य का विकास कैसे होगा, इसे आपको तय करना है. यह बातें दुमका लोकसभा सीट के प्रत्याशी सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कही.

वे फतेहपुर के आसनबेड़िया पंचायत के समीप मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों की पार्टी नहीं है, इसे समझने की जरूरत है.
राज्य की जल, जंगल, जमीन को भाजपा सरकार द्वारा पूंजीपतियों के हाथों में बेचने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. अगर समय रहते भाजपा को केंद्र तथा राज्य से नहीं हटाया गया, तो आनेवाले समय में आदिवासी मूलवासी को भुगतना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी की मार खाते-खाते क्षेत्र के किसानों की कमर टूट गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री सह जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने मूलवासियों एवं आदिवासियों के अस्तित्व को मिटाने के साथ-साथ एसपीटी व सीएनटी को बदल कर जमीन से बेदखल करने के लिए कानून बनाया है.

Next Article

Exit mobile version