जामताड़ा : बुटबेड़िया गांव में बुधवार को कांग्रेस की बैठक जिला महासचिव डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें क्षेत्र के विकास पर चर्चा की गयी. महासचिव ने बताया कि कांग्रेस के ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के जामताड़ा आने से क्षेत्र में विकास की रोशनी दिखने लगी है.
स्थानीय कई गांवों में ट्रांसफॉर्मर बदल गया जिससे लोगों को राहत मिली है. मौके पर सुधीर मुर्मू, सुशील मुमरू, होपना मुमरू, बब्लू मंडल, जयेदव मंडल, हनीफ अंसारी, शुखदेव मंडल आदि मौजूद थे.