जामताड़ा : जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा. मई माह में करमाटांड थाना क्षेत्र में दो दिनों में दो लूट की बड़ी वारदात के बाद भी पुलिस अब तक अपराधियों का कोई भी सुराग नहीं ढूंढ पायी. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व वाहन खरीदने आ रहे मो मुस्तकीम से एक लाख 50 हजार रुपये तथा शराब व्यापारी के मुंशी कमलेश यादव से तीन लाख 40 हजार की लूट हुई थी.
दो दिनों पूर्व जामताड़ा शहर के एक व्यवसायी विनोद नारनोलिया से बीच शहर में 72 हजार रुपये की लूट अपराधियों ने कर ली थी. वहीं प्रसिद्ध व्यवसायी के मुंशी को गोलीमार कर अपराधियों ने दो लाख 50 हजार रुपये लूट लिये तथा कुछ दिन पूर्व मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी कर ली गयी थी. मिहिजाम थाना क्षेत्र में भी चोरों ने कई चोरी की घटना को हाल ही में अंजाम दिया है. क्षेत्र में बढ़ी आपराधिक घटना से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.