कुंडहित : डाक बंगला मैदान में बकाया मानदेय की मांग को लेकर पारा शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया. चार सूची मांग पत्र बीइओ को सौंपा. जिसमें फरवरी 2014 से अबतक का मानदेय अविलंब भुगतान, वित्तीय वर्ष 2012-13 का बकाया मानदेय भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने की मांग शामिल है.
मानदेय भुगतान नहीं करने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की बात कही. मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष झंटूलाल माजी, माधव दास, ईमामुल खान, तापस राय, दामोदर घोष, अक्षय भद्र, सुकुमार मंडल, मुक्ति घोष, सुकदेव गोरांई, दुलाली हेंब्रम, रौशन आरा खातुन, बासुदेव मंडल, रेखा मंडल, संतोष मंडल, मानिक कर्मकार, विपुल मंडल, दीवाकर पाल उपस्थित थे.