48 घंटा बाद लापता हासेन मिला

पुलिस ने दो को लिया हिरासत में... जामताड़ा : जामताड़ा प्रखंड के फागुडीह निवासी सह ईंट व्यवसायी फारूख अंसारी के पुत्र हासेन को पुलिस ने गुरुवार को मसलिया थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. ज्ञात हो कि बुधवार को अपने इकलौते विवाहित पुत्र हासेन अंसारी (25) के अगवा होने की सूचना जामताड़ा थाने में लिखित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 4:07 AM

पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

जामताड़ा : जामताड़ा प्रखंड के फागुडीह निवासी सह ईंट व्यवसायी फारूख अंसारी के पुत्र हासेन को पुलिस ने गुरुवार को मसलिया थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. ज्ञात हो कि बुधवार को अपने इकलौते विवाहित पुत्र हासेन अंसारी (25) के अगवा होने की सूचना जामताड़ा थाने में लिखित आवेदन दी. इसके बाद पुलिस ने कांड संख्या 184/14 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. हरकत में आयी पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी को दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र से बरामद किया.