करमाटांड़ से चार, नारायणपुर से दो साइबर ठग गिरफ्तार

जामताड़ा/नारायणपुर : पुलिस ने थाना क्षेत्र के जेरोटांड़ (ललकी) गांव से दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी नारायणपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने दी. बताया कि दोनों साइबर अपराधी सगे भाई हैं, जो थाना क्षेत्र के जेरोटांड़ (ललकी) गांव स्थित अपने घर के छत पर बैठ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:34 AM

जामताड़ा/नारायणपुर : पुलिस ने थाना क्षेत्र के जेरोटांड़ (ललकी) गांव से दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी नारायणपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने दी. बताया कि दोनों साइबर अपराधी सगे भाई हैं, जो थाना क्षेत्र के जेरोटांड़ (ललकी) गांव स्थित अपने घर के छत पर बैठ कर नकली बैंक अधिकारी बन कर लोगों को जाल में फंसा कर पैसे उड़ाने का काम कर रहा था. गुप्त सूचना मिलने के बाद मंगलवार की संध्या करीब साढ़े छह बजे छापेमारी की गयी.

चारों ओर से उसके घर की घेराबंदी कर बांस के सीढ़ी से छत पर चढ़ कर दोनों को रंगे हाथ मोबाइल के साथ पकड़ा. मामले को लेकर स्थानीय थाने में कांड संख्या 82/18 के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी अभियान नारायणपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया. इसमें एएसआइ सूबेदार प्रसाद, सामुएल लकड़ा, भुनेश्वर प्रसाद के अलावा कई पुलिस बल के जवान शामिल थे. वहीं, दूसरी ओर साइबर थाना जामताड़ा ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रिंगोचिंगो गांव में छापेमारी कर चार साइबर अपराधी को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गये लोगों से जामताड़ा साइबर थाने में पुलिस पूछताछ कर रही है.