जामताड़ा : नाला प्रखंड के सालका गांव का रहने वाला 35 वर्षीय युवक भीम गोराई की मौत वज्रपात से हो गयी. वज्रपात की घटना जामताड़ा थानांतर्गत धनबाद ईदगाह के पास हुई. बताया जाता है भीम की जामताड़ा कोर्ट में पेसी थी. इस कारण वह जामताड़ा आ रहा था. उसी दौरान रास्ते में ही व्रजपात की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी.
गांव के लोगों ने तुरंत जामताड़ा थाना को इसकी सूचना दी. मौके पर जामताड़ा थाना के एएसआइ घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर उसके पिता माणिक गोराई ने बताया कि वे लोग काफी गरीब परिवार से है. मजदूरी कर जीवन यापन करते है. मृतक अपने पीछे दो लड़का व पत्नी को छोड़ गया है.
घर की ऐसी स्थिति है कि अगर एक दिन काम नहीं करे तो दूसरा दिन खाना मिलना मुश्किल हो जाता है. जानकारी मिलने पर नाला के राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार दास मृतक के घर पहुंच कर परिजन को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन द्वारा मिलने वाली हर संभव सहायता दिया जायेगा. वहीं नाला अंचालाधिकारी वंदना भारती ने मृतक के परिजन को क्रिया-क्रम के लिए पांच हजार का चेक दिया. साथ ही 1.50 लाख रुपये के लिए अनुशंसा करने की बात कही.