जामताड़ा : दक्षिणबहाल पंचायत के बोधबांध गांव स्थित सामुदायिक भवन में अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रह रहे उज्ज्वल लायक को डीडीसी भोर सिंह यादव ने सोमवार को पुलिस के हवाले किया़ डीडीसी दक्षिणबहाल गांव में शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गये थे़ इसी क्रम में विधायक निधि से बने सामुदायिक भवन को घरेलू उपयोग करने की जानकारी मिली.
इस दौरान डीडीसी ने उज्ज्वल को अतिक्रमण किये सामुदायिक भवन को खाली करने को कहा़, लेकिन उसने भवन को खाली करने से इंकार किया़ और नशे की हालात में था़ डीडीसी ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया़ साथ ही उक्त सामुदायिक भवन को सील कर दिया़ डीडीसी ने कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिभा कुजूर को जिला के सभी बीडीओ को पत्र भेजने का निर्देश दिया़ सभी बीडीओ सामुदायिक भवन में रह रहे लोगों को तुरंत कारवाई करते हुए खाली कराने को कहा़ डीडीसी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवाडीह का भी निरीक्षण किया़ पारा शिक्षिका भवानी देवी अनुपस्थित थी़ं