तेलंगाना पुलिस ने जामताड़ा से चार साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

तेलंगाना के एक व्यक्ति से साइबर ठगी का मामला... जामताड़ा : तेलंगाना व जामताड़ा पुलिस ने साइबर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व गुरुवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने मंझलाडीह के रामू मंडल, रानीगंज के बाबूलाल हेंब्रम, रूपाइडीह से आसीन किस्कू तथा बेवा से निवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 4:34 AM

तेलंगाना के एक व्यक्ति से साइबर ठगी का मामला

जामताड़ा : तेलंगाना व जामताड़ा पुलिस ने साइबर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व गुरुवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने मंझलाडीह के रामू मंडल, रानीगंज के बाबूलाल हेंब्रम, रूपाइडीह से आसीन किस्कू तथा बेवा से निवास मंडल को गिरफ्तार किया है. इनलोगों के पास से तीन मोबाइल, दो एटीएम कार्ड बरामद किया है. इस संबंध में साइबर डीएसपी ने बताया कि सबसे पहले बाबूलाल हेंब्रम को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद बाबूलाल की निशानदेही पर रामू मंडल, आसीन किस्कू तथा निवास मंडल को गिरफ्तार किया गया.
तेलंगाना पुलिस ने जामताड़ा…
इन चारों में मास्टर माइंड रामू मंडल है. वह तीनों के एकाउंट में पैसे मंगाता था. इसके एवज में 15 प्रतिशत देता था. शेष 85 प्रतिशत वह खुद रख लेता था. वहीं हैदराबाद तेलंगाना के साइबर अवर निरीक्षक के श्रीनिवास, विजयवर्द्धन ने बताया कि अगस्त 2016 का यह मामला है. एक लाख रुपये की ठगी ऑनलाइन की गयी थी. इसके बाद विभिन्न वायलेट में पैसा ट्रांसफर किया गया. उन्हीं में से एक वायलेट ओला से कुछ पैसे बाबूलाल के एकाउंट में ट्रांसफर किया गया. पहले साइबर क्राइम करके पैसे को वायलेट में रखा जाता था, लेकिन कुछ महीनों से पैसे अब एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
कार्रवाई में ये थे शामिल : साइबर डीएसपी सुमित कुमार, जामताड़ा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, के श्रीनिवास, विजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.