पहले दिन तीन नवजात हुए भर्ती
अच्छी खबर l सदर अस्पताल में शुरू हुआ 12 बेड का न्यूमनेटल केयर यूनिट... जामताड़ा : सदर अस्पताल स्थित राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उद्घाटन किये गये सिक न्यूमनेटल केयर यूनिट का चालू शुक्रवार को किया़ इस दौरान सीएस डॉ बीके साहा ने बताया कि यूनिट को प्रारंभ के दिन तीन नवजात को भर्ती […]
अच्छी खबर l सदर अस्पताल में शुरू हुआ 12 बेड का न्यूमनेटल केयर यूनिट
जामताड़ा : सदर अस्पताल स्थित राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उद्घाटन किये गये सिक न्यूमनेटल केयर यूनिट का चालू शुक्रवार को किया़ इस दौरान सीएस डॉ बीके साहा ने बताया कि यूनिट को प्रारंभ के दिन तीन नवजात को भर्ती किया. 12 बेड की व्यवस्था है़ इसमें 12 नवजात को एक साथ भर्ती किया जा सकता है़ वहीं डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता ने कहा कि यूनिट में दो चिकित्सक डॉ सुबोध कुमार व डॉ श्वेता शालिनी को नियुक्त किया गया है़
साथ ही नवजात को देखभाल के लिए कुल आठ एएनएम को नियुक्त किया गया है़ कहा यूनिट में वैसे नवजात को भर्ती किया जायेगा, जो समय के पूर्व जन्म ले लिया हो, कम वजन वाले नवजात, दूध नहीं खींच पाने वाले नवजात, संक्रमण वाले नवजात को भर्ती कर देख-रेख किया जायेगा़ बहरहाल यूनिट के खुलने से स्थानीय लोगों को काफी होगा. सदर अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी. इस कारण लोग धनबाद में इलाज कराने जाते थे.
