बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत

करमाटांड़ के बागबेर गांव की घटना, सिंचाई के लिए खींचे गये नंगे बिजली तार से हुआ हादसा जामताड़ा : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बागबेर गांव में बिजली की तार के चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गयी. घटना रविवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार गांव निवासी सोहराब मियां व उनकी पुत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 7:06 AM
करमाटांड़ के बागबेर गांव की घटना, सिंचाई के लिए खींचे गये नंगे बिजली तार से हुआ हादसा
जामताड़ा : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बागबेर गांव में बिजली की तार के चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गयी. घटना रविवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार गांव निवासी सोहराब मियां व उनकी पुत्री जकिया खातून अपने खेत में काम रहे थे. उसी दौरान बिजली की नंगी तार की चपेट में आ गये. इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है.
बताया जाता है कि बिजली के नंगे तार फसल सिंचाई के लिए खंभे से खेत की ओर ले गये थे. किसी कारणवश तार सटने से सोहराब मियां बिजली की चपेट में आ गये और बिजली की चपेट में आते देख बेटी ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन बेटी भी बिजली की चपेट में आ गयी. जिस कारण घटना स्थल पर ही दोनों बाप- बेटी की मौत हो गयी.