इलाज के दौरान चिरेकाकर्मी की मौत, हंगामा
मिहिजाम : चितरंजन रेलनगरी के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में एक चिरेका कर्मी धर्मवीर राउत (50) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. धर्मवीर को बीती रात पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था. घटना पर कर्मचारी संघ के सदस्यों ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक मजूमदार का घेराव […]
मिहिजाम : चितरंजन रेलनगरी के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में एक चिरेका कर्मी धर्मवीर राउत (50) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. धर्मवीर को बीती रात पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था. घटना पर कर्मचारी संघ के सदस्यों ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक मजूमदार का घेराव किया और विरोध जताया. सदस्यों का कहना था कि अस्पतालकर्मियों की लापरवाही की वजह से धर्मवीर राउत की मौत हुई है.
इसके लिए दोषी को चिह्नित कर उसे सजा मिलनी चाहिए. रेलनगरी के स्ट्रीट नंबर- 35 ए क्वार्टर नंबर 3डी निवासी चिरेका में स्टील फाउंड्री में कार्यरत थे. मृतक की किडनी में खराबी रहने के कारण पूर्व से इलाज चल रहा था. गत रात्रि करीब साढ़े बारह बजे पेट में गैस की शिकायत के बाद उसे केजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया. इधर मौत के विरोध में शुक्रवार की संध्या करीब चार बजे परिजनों तथा कर्मचारी संघ के सदस्य एपी वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने सीएमओ का घेराव किया. केजी अस्पताल में मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने के अारोप लगाये. कहा कि धर्मवीर के साथ पूर्व में भी गलत व्यवहार किया जाता था.
