महगामा में देसी कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार

महगामा : महगामा थाना की पुलिस ने महगामा के जवाहर नवोदय विद्यालय मोड़ पर सोमवार की देर रात पिस्टल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी लोडेड पिस्टल भी जब्त किया गया है. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ राजा मित्रा सहित महगामा थाना प्रभारी महादेव यादव भी थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 4:52 AM

महगामा : महगामा थाना की पुलिस ने महगामा के जवाहर नवोदय विद्यालय मोड़ पर सोमवार की देर रात पिस्टल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी लोडेड पिस्टल भी जब्त किया गया है. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ राजा मित्रा सहित महगामा थाना प्रभारी महादेव यादव भी थे. पुलिस को गुप्त सूचना पर देर रात ही जानकारी मिली थी कि महगामा में तीन लुटेरे लूटने की फिराक में हैं. व्यापारियों को लूटने की योजना बना रहे हैं

तथा लोगों का अपहरण कर लूटने की फिराक में थे. पकड़ाये गये आरोपितों में दो आलमगीर अंसारी व सलीम बैठा धनकुंडा के रहने वाले हैं . जबकि एक अन्य ललमटिया के भोड़ाय का मुख्तार अंसारी है. आलमगीर अंसारी के पास से पुलिस ने देशी कट्टा को बरामद किया है. वहीं 315 बोर की गोली को भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि ये सभी लूटकांड के मामले में जेल जा चुके हैं. बोरियो आदि थाना में मामला दर्ज है.

गुलाम अंसारी कर रहा था गैंग को आॅपरेट
दुमका जेल में बंद लूटकांड के आरोपित गुलाम अंसारी इस गैंग को आॅपरेट कर रहा था. पुलिस ने कहा कि गुलाम अंसारी इस गैंग का मास्टरमाइंड है. पुलिस और भी जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपितों को जेल भेजा गया है. आगे भी पूछताछ होगी. अपराधियों को पकड़ने में भी टाइगर मोबाइल लक्ष्मण यादव का भी रोल रहा है.