19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक तकनीक से करें अच्छी पैदावार

प्रशिक्षण. रबी फसल को लेकर आयोजित जिलास्तरीय कार्यशाला में बाेले विधायक किसानों को समय पर मिले खाद-बीज जामताड़ा : रबी फसल को लेकर जिला कृषि कार्यालय सभागार में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन विधायक डॉ इरफान अंसारी, डीसी रमेश कुमार दुबे, जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा, जिप उपाध्यक्ष […]

प्रशिक्षण. रबी फसल को लेकर आयोजित जिलास्तरीय कार्यशाला में बाेले विधायक
किसानों को समय पर मिले खाद-बीज
जामताड़ा : रबी फसल को लेकर जिला कृषि कार्यालय सभागार में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन विधायक डॉ इरफान अंसारी, डीसी रमेश कुमार दुबे, जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा, जिप उपाध्यक्ष सायरा बानो ने किया़ विधायक ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है़ जिले के किसान पुराने तरीके को छाेड़ नयी तकनीक से कृषि का कार्य करें. इसी को देखते हुए कृषि विभाग किसानों को प्रशिक्षण दे रहा है. खासकर रवि फसल इस क्षेत्रों के लिए प्रमुख फसल है़ रबी फसल की पैदावार अधिक हो इसकी जिम्मेदारी किसानों के ऊपर निर्भर है़ं कहा कि किसानों को खाद, बीज व अन्य उपकरण समय पर मिले, ताकि हमारी उपलब्धि अन्य जिला की तुलना में अधिक हो सके़
साल में कम-से-कम दो फसल लगायें : डीसी
डीसी रमेश कुमार दुबे ने कहा कि जब तक किसानों में ज्यादा खेती करने का ललक नहीं बढ़ेगी, तो पैदावार ज्यादा नहीं होगी़ किसानों को साल में कम-से-कम दो फसल की खेती करने का सलाह दी. कार्यक्रम को जिप अध्यक्ष, बीस सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा ने संबोधित किया़ मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह, कृषि वैज्ञानिक संजीव कुमार, समसुद्दीन अंसारी, गणेश कुमार, किसान शंकर भंडारी, निताय सेन, कर्पुरी भंडारी सहित अन्य उपस्थित थे़
प्रखंड स्तर पर भी होगी कार्यशाला
रबी फसल को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रखंडों में भी कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, ताकि किसान प्रशिक्षण लेकर ज्यादा उन्नत फसल का पैदावार कर सके़ प्रखंड वार कार्यशाला जामताड़ा व नारायणपुर प्रखंड में नौ नवंबर को आयोजित होगी. नाला व कुडहित प्रखंड में दस नवंबर को तथा फतेहपुर, करमाटांड़ प्रखंड में 11 नवंबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें