9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिहिजाम नगर परिषद ओडीएफ

मिहिजाम : नगर परिषद क्षेत्र, मिहिजाम को सोमवार को खुल में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिया गया है. इसकी घोषणा डीसी रमेश कुमार दुबे ने रेलपार स्थित प्लस टू हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के समस्त जनप्रतिनिधि इससे जुड़े कर्मियों के सहयोग एवं लोगों में जागरुकता के […]

मिहिजाम : नगर परिषद क्षेत्र, मिहिजाम को सोमवार को खुल में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिया गया है. इसकी घोषणा डीसी रमेश कुमार दुबे ने रेलपार स्थित प्लस टू हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के समस्त जनप्रतिनिधि इससे जुड़े कर्मियों के सहयोग एवं लोगों में जागरुकता के कारण ही मिहिजाम नगर परिषद ओडीएफ घोषित संभव हो सका है. जिले के लिए यह एक गौरव की बात है. सिर्फ शौचालय बनाना ही सरकार का उद्देश्य नहीं है,

बल्कि लोगों को शौचालय के उपयोग के लिए भी प्रेरित करना हम सभी का दायित्व है. कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ नवीन कुमार ने कहा कि खुले में शौच से नगर परिषद को मुक्त कराना सभी जनप्रतिनिधियों के लिए मुश्किल तो था पर असंभव नहीं था. उन्होंने इसके लिए जनप्रतिनिधियों के अलावे लोगों का आभार जताया. कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सफलीभूत करने के लिए सबों ने काफी मेहनत की है. इससे पूर्व नगर परिषद को खुले से शौचमुक्त करने को लेकर नगर परिषद कार्यालय से स्वच्छता मिशन के तहत गौरव यात्रा रैली निकाली गई. जिसमें हाईस्कूल प्लस टू, बेसिक स्कूल, कानगोई मध्य विद्यालय,

नेशनल कॉलेजिएट स्कूल एवं संत मेरी के स्कूली बच्चों ने नप कार्यालय से मेनरोड होते हुए रेलपार हाईस्कूल प्लस पहुंचे. रैली को डीसी, एसडीओ सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार एवं नगर परिषद अध्यक्षा जयश्री देवी ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं रैली में डीसी के अलावे सभी वार्ड पार्षदों सहित गणमान्य लोगों ने शिरकत की. इस दौरान स्कूली बच्चे स्वच्छता से संबंधित नारे लगा रहे थे. गौरव यात्रा रैली के समापन के बाद हाईस्कूल प्लस टू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन सीएनसी स्कूल के निदेशक राजेश गिरी ने किया.

विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन:
ओडीएफ के अवसर पर हाइस्कूल प्लस टू परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं एवं लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
कौन-कौन थे उपस्थित:
कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष सलील रमण, वार्ड पार्षद प्रकाश रजक, सुनीता देवी, शांति देवी, संजू महतो, ललिता देवी, विजय मिस्त्री, सुभाशीष चंद्रा, राजद जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, सुरेश राय सहित नप के सिटी मैनेजर अनूप कुमार मौजूद थे.
ये हुए सम्मानित
इस मौके पर स्वच्छता को लेकर अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई लोगों को डीसी द्वारा सम्मानित किया गया. इनमें हाइस्कूल प्लस टू के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद ठाकुर, बेसिक स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुखमय मुखर्जी, सीएनसी के निदेशक राजेश गिरी सहित दिगंबर जैन मंदिर कमेटी को स्वच्छता के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. श्री दिगंबर जैन मंदिर कमेटी की तरफ से नीरू जैन ने पुरस्कार प्राप्त किया. मौके पर प्रथम स्थान पर रहने वाले लोगों को शॉल एवं मोमेंटो देकर पुरस्कार से नवाजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें