जिले में 2023-24 में गुम 103 मोबाइल की हुई रिकवरी, पुलिस ने लोगों को लाैटाया
जामताड़ा. थाना परिसर में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले भर में खोये व गुम हुए 103 मोबाइल पुलिस ने रिकवरी कर लोगों काे लौटाया गया.
पहल. 2025 में खोये मोबाइल का तैयार किया जा रहा डाटा बेस : एसपी जामताड़ा. थाना परिसर में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले भर में खोये व गुम हुए 103 मोबाइल पुलिस ने रिकवरी कर लोगों काे लौटाया गया. इस अवसर पर एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने कहा कि जिले में 2023-24 में जितने मोबाइल गुम हुए थे, इसे लेकर वर्कआउट किया गया. इसे जामताड़ा थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर बांटा जा रहा है. इसके पीछे एक महीने की मेहनत है. ये गुम मोबाइल अलग-अलग जगह चल गये थे, इसे लेकर वहां के थाना प्रभारी व टेक्निकल टीम ने काफी मेहनत की. अब तक 103 मोबाइल इकठ्ठा कर वितरण किया जा रहा है. कहा कि पुलिस की पहल है. पब्लिक की शिकायतों को लेकर पुलिस हमेशा संवेदनशील है. कहा पुलिस पर भरोसा रखें. पुलिस से दूरी नहीं रखें. जामताड़ा पुलिस की ओर से पब्लिक को सहायता करने का ही प्रयास है. पब्लिक के बीच जाएं और उसकी शिकायत सुनकर निराकरण करने का प्रयास है. झारखंड सरकार भी हमेशा इसके लिए प्रयासरत है. कहा ये कार्यक्रम अंत नहीं है. ये लगातार जारी रहेगा, जिनका गुम मोबाइल अभी तक नहीं मिला तो उसके लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. वर्ष 2025 में जितने भी मोबाइल खोया है, उसके लिए डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. उसको भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. कहा किसी को मोबाइल चोरी, खाेने व गुम होने की बात आती है तो थाने में रिकॉर्ड जरूर करायें. कहा एफआईआर यदि दर्ज नहीं कराते हैं तो खोने का फाॅर्म जरूर भर दें. शिकायत करने के बाद ही खोये मोबाइल की रिकवरी के लिए काम करेंगे. वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की स्थिति को लेकर एसपी ने कहा कि भारत में जो स्थिति बनी हुई है, उसके लिए एकजुटता जरूरी है. सभी लोग अलर्ट में रहे, किसी भी प्रकार की बात आती है तो नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करायें. कहा 100 डायल नंबर, 112 डायल नंबर पर भी शिकायत कर सकते हैं. कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहता है. मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, सदर थाना प्रभारी राजेश मंडल, एसआइ अलखनाथ चौबे, एएसआइ जयकिशोर मरांडी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
