50 हजार बच्चों को डिजिटल साक्षर कराने का मिला लक्ष्य
Advertisement
बच्चों को किया जायेगा डिजिटल साक्षर
50 हजार बच्चों को डिजिटल साक्षर कराने का मिला लक्ष्य जामताड़ा : समाहरणालय सभा कक्ष में शुक्रवार को डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में डिजिटल साक्षरता को लेकर बैठक की गयी. इसमें जिले के सभी उच्च विद्यालय, प्लस टू एवं निजी विद्यालय के प्राचार्य ने भाग लिया. इस दौरान डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री […]
जामताड़ा : समाहरणालय सभा कक्ष में शुक्रवार को डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में डिजिटल साक्षरता को लेकर बैठक की गयी. इसमें जिले के सभी उच्च विद्यालय, प्लस टू एवं निजी विद्यालय के प्राचार्य ने भाग लिया. इस दौरान डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ एक अगस्त से जायेगा. जो 20 अगस्त तक चलेगा. जिले के सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, महाविद्यालय एवं निजी विद्यालय में कार्यक्रम चलाया जायेगा. तीन अगस्त तक 14 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं को आधार कार्ड से पंजीयन कराना है.
कक्षा दस, ग्यारह एवं बारहवीं के 50 हजार छात्र-छात्राओं को डिजिटल साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया है. प्रथम चरण में 10 हजार छात्र-छात्राओं को पंजीयन किया जायेगा. 20 अगस्त तक प्रत्येक दिन डिजिटल साक्षर का कक्षा जिला सूचना प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा देने का कार्य किया जायेगा. इस मौके पर एसी विधान चंद्र चौधरी, डीइओ नारायण विश्वास, एपीओ रवींद्र कुमार, डीआइओ अभय परासर, डीएवी प्राचार्य जीएन खान, शिक्षक योगेंद्र कुमार, शैलेश चंद्र मिश्र, दिनेश प्रसाद ठाकुर, सलील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement