पोसोई में शौचालय निर्माण कार्य में बीडीओ ने पायी अनियमितता

जलसहिया व जेइ को कार्य में सुधार लाने का निर्देश... जामताड़ा : प्रखंड के पोसोई गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माण हो रहे शौचालय कार्य का निरीक्षण मंगलवार को जामताड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने की. निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की जांच की गयी. जांच के दौरान बीडीओ ने पाया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 5:41 AM

जलसहिया व जेइ को कार्य में सुधार लाने का निर्देश

जामताड़ा : प्रखंड के पोसोई गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माण हो रहे शौचालय कार्य का निरीक्षण मंगलवार को जामताड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने की. निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की जांच की गयी. जांच के दौरान बीडीओ ने पाया कि गांव में करीब 40 शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता है. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि शौचालय निर्माण में जो सामग्री लगाया गया है वह घटिया है. बीडीओ ने जलसहिया एवं पीएचडीह विभाग के जेइ को निर्देश दिया की निर्माण कार्य सही तरिके से करें तथा निर्माण कार्य में दिए गए घटिया सामग्री को हटाकर अच्छी किस्म का सामग्री लगायी जाय. मौके पर सौरभ भैया सहित अन्य लोग उपस्थित थे.