गोपाल मैदान में आदिवासी युवाओं का महाजुटान आज, नगाड़ा व मांदर की थाप से गुंजायमान होगी लौहनगरी

World Tribal Day: इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस की संयुक्त राष्ट्र संघ की थीम "स्व-निर्णय के लिए परिवर्तन के एजेंट के रूप में स्वदेशी युवा" के नारे के साथ जनसभा का आगाज किया जायेगा.

By Mithilesh Jha | August 9, 2024 9:39 AM

World Tribal Day: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस समारोह मनाया जायेगा. इसका आयोजन आदिवासी छात्र एकता केंद्रीय समिति की देखरेख में होगा. इसमें कोल्हान के आदिवासी छात्र व युवाओं का महाजुटान होगा.

आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेश-भूषा में होंगे शामिल

हो, संताल, मुंडा, भूमिज, माहली, खड़िया, गोंड समेत अन्य आदिवासी जनजातीय समाज के लोग सैकड़ों पारंपरिक गाजे-बाजे व वेशभूषा में शिरकत करेंगे. यह जानकारी आदिवासी छात्र एकता के मुख्य संरक्षक जोसाई मार्डी ने दी. उन्होंने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम युवाओं पर केंद्रित होगा.

आदिवासी बचेगा तो दुनिया बचेगी

युवा पीढ़ी आदिवासी नेतृत्व को अपने हाथों पर लेंगे और लोगों को बतायेंगे कि “आदिवासी बचेगा तो दुनिया बचेगी”. इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस की संयुक्त राष्ट्र संघ की थीम “स्व-निर्णय के लिए परिवर्तन के एजेंट के रूप में स्वदेशी युवा” के नारे के साथ जनसभा का आगाज किया जायेगा. जनसभा में आदिवासी समाज के युवा व बुद्धिजीवी आदिवासियों की दिशा व दशाओं पर विचार करेंगे.

Also Read

World Tribal Day: नये झारखंड के निर्माण की जरूरत

World Tribal Day: आदिवासी हैं, और हमेशा रहेंगे

विश्व आदिवासी दिवस पर वनाधिकार पट्टा का होगा वितरण : डीसी

कार्यक्रम में लगे स्टॉल होंगे आकर्षण का केंद्र

गोपाल मैदान में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में 25 स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें आदिवासी वेश-भूषा, वाद्ययंत्र, बुक स्टोर समेत अन्य स्टॉल रहेंगे. कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोग खान-पान के साथ पारंपरिक चीजों को खरीदने का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

यहां भी होंगे कार्यक्रम

  • बारीडीह शकुंतला उद्यान में आदिवासी महासभा की परिचर्चा व मंथन
  • बागबेड़ा सिदो-कान्हू मैदान में घाघी बुरू पुड़सी माझी अखड़ा करेगा पूजा व जनसभा
  • आदिवासी एकता मंच की ओर से प्रोफेसर दिगंबर हांसदा चौक, बड़हाडीह से लेकर तिलका माझी स्टेडियम बालीगुमा तक बाइक रैली व जनसभा
  • बाबा तिलका माझी चौक डिमना से मानगो होते हुए धरती आबा बिरसा मुंडा साकची गोलचक्कर तक आदिवासी एकता शोभायात्रा
  • सरजमदा पुड़सी पिंडा की ओर से विश्व आदिवासी दिवस पर इजीएल मैदान से बाइक महारैली व जनसभा
  • सामाजिक सेवा संघ की ओर से गोविंदपुर प्राथमिक विद्यालय मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम

Also Read

रांची के बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में झारखंड की संस्कृति का सबसे बड़ा महोत्सव ‘झारखंड आदिवासी महोत्सव 2024’

World’s Indigenous Peoples Day 2024: विश्व आदिवासी दिवस पर जानें इस दिन का इतिहास और इसका महत्व

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस दीपों की जगमग से रोशन होगा समूचा गांव