Jamshedpur News : मानगो ब्रिज और स्टेशन गोलचक्कर पर रात 11 बजे तक ट्रैफिक पुलिस रहेगी तैनात

Jamshedpur News : मानगो ब्रिज और संकटा सिंह पेट्रोल पंप गोलचक्कर के पास लगातार लग रहे जाम को यातायात डीएसपी श्रीनीरज ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने दोनों प्वाइंट पर रात 11 बजे तक ट्रैफिक पुलिस को तैनात रहने का आदेश दिया है.

By RAJESH SINGH | May 27, 2025 12:51 AM

यातायात डीएसपी श्रीनीरज ने दिया आदेश

Jamshedpur News :

मानगो ब्रिज और संकटा सिंह पेट्रोल पंप गोलचक्कर के पास लगातार लग रहे जाम को यातायात डीएसपी श्रीनीरज ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने दोनों प्वाइंट पर रात 11 बजे तक ट्रैफिक पुलिस को तैनात रहने का आदेश दिया है. यातायात डीएसपी श्रीनीरज ने बताया कि आये दिन दोनों गोलचक्कर पर शहरवासियों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की परेशानी और जाम से निजात दिलाने को लेकर दोनों गोलचक्कर पर रात 11 बजे तक ड्यूटी देने का आदेश जारी किया गया है.श्रीनीरज ने बताया कि अगर जाम रात 11 बजे तक समाप्त नहीं होता है, तो जाम समाप्त होने तक ड्यूटी करनी है. उन्होंने यह भी आदेश दिया कि अगर जाम की स्थिति बिल्कुल भी नहीं है, तब ही पोस्ट से ड्यूटी समाप्त करें.

अतिरिक्त बल तैनात, जागरुकता शुरू

ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात किये गये हैं. साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गयी है. डीएसपी ने कहा कि बेतरतीब ढंग से गाड़ी चलाने और जल्दबाजी में ओवरटेक करने जैसी आदतें भी जाम का प्रमुख कारण बन रही हैं.यातायात विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान का उद्देश्य लोगों को नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना है, ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके और जाम की समस्या से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है