Jamshedpur News : राष्ट्रपति के दौरे को लेकर बैरिकेडिंग, ओवर हेड सुरक्षा व पार्किंग प्लान करें तैयार

Jamshedpur News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 29 दिसंबर को जमशेदपुर आगमन को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की.

By RAJESH SINGH | December 22, 2025 1:26 AM

साफ-सफाई, सजावट, पौधरोपण एवं सौंदर्यीकरण शीघ्र पूर्ण करें : उपायुक्त

Jamshedpur News :

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 29 दिसंबर को जमशेदपुर आगमन को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने राष्ट्रपति आगमन से संबंधित सुरक्षा, यातायात, कार्यक्रम स्थल, साउंड सिस्टम, स्वागत व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई एवं अन्य लॉजिस्टिक तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जाये.

उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक बैरिकेडिंग, ओवर हेड सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग प्लान, वाहन पास निर्गत करने तथा रूट लाइन की सघन निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. साउंड सिस्टम, विद्युत आपूर्ति, वैकल्पिक व्यवस्था तथा तकनीकी समन्वय के लिए संबंधित विभाग-एजेंसियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा गया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, सजावट, पौधरोपण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करें. अतिथि स्वागत एवं बैठने की व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए जिम्मेदारीपूर्वक दायित्वों का निर्वहन करें. किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी एवं सभी संबंधित विभागों के अधिकारी जुड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है