National under 19 Chess tournament : शुभी गुप्ता शीर्ष पर बरकार, दिव्या पाटिल ने चौंकाया

59वीं अंडर-19 जूनियर ओपन व 39वीं अंडर-19 बालिका शतरंज प्रतियोगिता में सोमवार को नौवें राउंडे के मुकाबले खेले गयें.

By NESAR AHAMAD | December 22, 2025 9:38 PM

जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से एनएच-33 स्थित वेब इंटरनेशनल में आयोजित 59वीं अंडर-19 जूनियर ओपन व 39वीं अंडर-19 बालिका शतरंज प्रतियोगिता में सोमवार को नौवें राउंडे के मुकाबले खेले गयें. नौवें राउंड में वर्ग की सबसे चर्चित बाजी महाराष्ट्र की दिव्या पाटिल के नाम रही. कम रेटिंग के बावजूद दिव्या ने शानदार खेल दिखाते हुए अनुभवी और उच्च रेटिंग वाली डब्ल्यूसीएम श्राव्यश्री भीमरासेट्टी को पराजित किया. इस मुकाबले बाद बालिका वर्ग के अंक तालिका में भी बदलाव हुआ है. नौवें राउंड के बाद डब्ल्यूएफएम शुभी गुप्ता (7 अंक) पहले स्थान पर, दिव्या पाटिल (6.5 अंक) दूसरे स्थान पर और डब्ल्यूएफएम निवेदिता वीसी (6.5) तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं. नौ राउंड की समाप्ति के बाद बालक वर्ग में अंतरराष्ट्रीय मास्टर इथन वाज 7.5 अंक के साथ शीर्ष पर हैं. आंध्र प्रदेश के मो इमरान सात अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. जमशेदपुर के अधिराज मित्रा नौ राउंड की सामप्ति के बाद 5.5 अंत अर्जित कर चुके हैं. बालिका वर्ग में दिशिता डे के 4.5 अंक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है