Jamshedpur News : साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने 25 किमी की मैराथन 2:27:45 घंटे में पूरी की

Jamshedpur News : शौकिया स्तर पर मैराथन की दौड़ में हिस्सा लेने वाले पुलिस निरीक्षक सह साकची के थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने कोलकाता में टाटा स्टील द्वारा प्रायोजित टाटा स्टील 25 किलोमीटर मैराथन में रविवार को हिस्सा लिया.

By RAJESH SINGH | December 22, 2025 1:29 AM

कोलकाता में टाटा स्टील ने आयोजित की मैराथन, पहले दिल्ली व मुंबई में ले चुके हैं हिस्सा

Jamshedpur News :

शौकिया स्तर पर मैराथन की दौड़ में हिस्सा लेने वाले पुलिस निरीक्षक सह साकची के थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने कोलकाता में टाटा स्टील द्वारा प्रायोजित टाटा स्टील 25 किलोमीटर मैराथन में रविवार को हिस्सा लिया. उन्होंने 25 किलोमीटर की दौड़ 02:27:45 घंटे में पूरी की. उनकी इस मेहनत, कामयाबी एवं सफलता पर संबंधी मित्रों एवं विभागीय पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और भविष्य में इसमें सुधार करने की कामना की है. आनंद मिश्रा के अनुसार उन्हें अपने इस दौड़ की आदत से विभागीय लक्ष्य को पूरा करने में सफलता मिलती रही है और इससे शरीर भी चुस्त-दुरुस्त रहता है. आनंद मिश्रा इससे पहले कई बार कोलकाता मैराथन, दिल्ली मैराथन, जमशेदपुर हाफ मैराथन एवं मुंबई की फुल मैराथन में भाग ले चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है