Jamshedpur News : खूंटी में इंडियन ऑयल डिपो के सामने खुला ट्रांसपोर्ट कार्यालय

Jamshedpur News : खूंटी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिपो के सामने ट्रांसपोर्ट कार्यालय खोला गया. जहां जमशेदपुर के काफी लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

By RAJESH SINGH | December 22, 2025 1:28 AM

Jamshedpur News :

खूंटी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिपो के सामने ट्रांसपोर्ट कार्यालय खोला गया. जहां जमशेदपुर के काफी लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. पहले यह कार्यालय जमशेदपुर से ही संचालित होता था, लेकिन डिपो के बर्मामाइंस से खूंटी शिफ्ट हो जाने के बाद फिर से कार्यालय की स्थापना की गयी. कार्यालय का उद्घाटन करते हुए जिप अध्यक्ष मसी गुड़िया ने कहा कि प्रबंधन झारखंड के ट्रांसपोर्टरों को प्राथमिकता देने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान पर भी फोकस करे. झारखंड आंदोलनकारी सुनील नंदा ने कहा कि सभी ट्रांसपोर्टरों को संगठन के मार्गदर्शन पर ही काम करना होगा. कोई अपनी मनमानी करता है, तो उसे संगठन से हटा दिया जायेगा. इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष टिका खान, महामंत्री संजय होरो, डेविड मिंज, सैयद एजाज अहमद, एगनाशुस हेंब्रम समेत काफी लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है