Jamshedpur News : राज क्लब गंडा समाज के अध्यक्ष बने नरेश कुमार टांडिया

Jamshedpur News : बिष्टुपुर के सीएच एरिया में रविवार को गंडा समाज की बैठक हुई. इसमें राज क्लब गंडा समाज की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया.

By RAJESH SINGH | December 22, 2025 1:36 AM

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर के सीएच एरिया में रविवार को गंडा समाज की बैठक हुई. इसमें राज क्लब गंडा समाज की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से नरेश कुमार टांडिया को अध्यक्ष, मदन कुमार, राजू नाग, गणेश कुमार टांडिया व नवीन कुमार को उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र दीप को महासचिव, मनोज नाग को सह महासचिव, सागर सोना, सोनू सोना, रवि महानंद व पप्पू सोना को सचिव बनाया गया है. वहीं, रवींद्र बाग को मुख्य कोषाध्यक्ष, सुनील सागर व रूपेश सोना को सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. मौके पर अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2026 में समाज द्वारा कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मौके पर रथो हरपाल, महेंद्र महानंद, राजेंद्र बाग, सुधीर सोना, रोहित दीप, श्याम बारिक, उमेश कुमार, सुदर्शन तांती, विजय बाग, रमेश बाग, महाबीर कांत, राजेश क्षत्रिय, अरुण कुमार, करण दीप, अभिषेक बाग सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है