Sayed Mushtaque Ali Trophy reached to jamshedpur : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पहुंची शहर, जोरदार स्वागत

जमशेदपुर. झारखंड टीम द्वारा जीती गयी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सोमवार को जमशेदपुर पहुंची.

By NESAR AHAMAD | December 22, 2025 8:39 PM

जमशेदपुर. झारखंड टीम द्वारा जीती गयी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सोमवार को जमशेदपुर पहुंची. ट्रॉफी का जेएससीए के पदाधिकारियों, खेल प्रेमियों व जेएससीए के सदस्यों के अलावा नवोदित क्रिकेटरों ने जोरदार स्वागत किया. कीनन स्टेडियम में खेल प्रेमियों के लिए इस ट्रॉफी को प्रदर्शित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के वीपी (सीएस) डीबी सुंदर रामम, टाटा स्टील खेल के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी, जेएससीए के पूर्व सचिव राजेश वर्मा, टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के प्रमुख हेमंत गुप्ता, जेएससीए के कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष, जेएससीए स्कूल एंड क्लब के प्रतिनिधि डी उमा राव, टाटा स्टील खेल विभाग के हेड कैप्टन मनीष, पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव असीम सिंह, जेएससीए के पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंदो मुखर्जी, वर्तमान कमेटी मेंबर परवेज खान, मनोज यादव, रत्नेश, तरित घोष, आशीष सिन्हा, सतीश सिंह व बड़ी संख्या में जेएससीए के सदस्य मौजूद थे. इसके अलावा जेजे क्रिकेट एकेडमी के नवोदित क्रिकेटरों ने ट्रॉफी का स्वागत किया और ट्रॉफी के साथ सेल्फी ली. मौके पर जोरदार आतिशबाजी की गयी. मिठाइयां बांटी गयी. उल्लेखनीय है कि झारखंड की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में हरियाणा को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. 27 दिसंबर से ट्रॉफी को पूरे झारखंड में घुमाया जायेगा. मौके पर सौरभ तिवारी ने कहा कि यह जीत पूरी टीम की है. जीत का पूरा श्रेय खिलाड़ियों को जाता है. जेएससीए द्वारा राज्य टीम के हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों को रांची स्थित जेएससीए के क्रिकेट एकेडमी में साल भर ट्रेनिंग दी जायेगी. सचिन तेंडुलकर ने झारखंड टीम को दी जीत की बधाई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली झारखंड टीम को दुनिया के महान बल्लेबाज व भारत रत्न सचिन तेंडुलकर ने बधाई दी. सचिन तेंडुलकर ने जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी को फोन करके बधाई दी. साथ ही उन्होंने सौरभ को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये, कि कैसे झारखंड में और खेल को विकसित किया जा सके. यह पल हमें गौरवान्वित करने वाला है : डीबी सुंदर रामम टाटा स्टील के वीपी (सीएस) सुंदर रामम ने कहा कि झारखंड क्रिकेट टीम द्वारा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतना हम सबों के लिए बेहद गौरव का पल है. पूरी टीम को बधाई. जेएससीए बहुत अच्छा काम कर रही है. हमारा पूरा सहयोग है. यह खिताब आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. सुंदर रामम ने किया कीनन का मुआयना टाटा स्टील के वीपी (सीएस) सुंदर रामम ने सोमवार को पूरे कीनन स्टेडियम का मुआयना किया. उन्होंने मैदान के अलावा ड्रेसिंग रूम व स्टैंड का जायेजा लिया. जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी ने बताया कि मुआयना के दौरान जेएससीए के सदस्यों ने कीनन में कुछ-कुछ परिवर्तन व निर्माण करने का सुझाव दिये. उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष बीसीसीआइ की एक टीम ने भी कीनन स्टेडियम का दौरा किया था. और कीनन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कराने के लिए कई बदलाव करने का सुझाव दिया था. सौरभ ने बताया कि टाटा स्टील के सहयोग से जमशेदपुर में क्रिकेट के पुराने दिन लाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है