टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नए अध्यक्ष बने शशिभूषण प्रसाद, नीरज झा फाउंड्री डिवीजन के कमेटी मेंबर

Tata Motors Workers Union Election: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के रिक्त एक कमेटी मेंबर पद और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. टाटा मोटर्स यूनियन के नए अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद चुने गए. फाउंड्री डिवीजन के एक कमेटी मेंबर सीट पर नीरज झा ने जीत दर्ज की. सेंट्रल इंटक ने टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर ई सतीश कुमार को पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किया था.

By Guru Swarup Mishra | April 28, 2025 7:12 PM

Tata Motors Workers Union Election: जमशेदपुर, अशोक झा-टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नए अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद होंगे. सोमवार की शाम टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग कंपनी के जनरल ऑफिस कैंटीन प्रागंण में हुई. बैठक में यूनियन का नया अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद को चुना गया. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते 30 मार्च को कंपनी से सेवानिवृत्त हो गए हैं. उनके सेवानिवृत्त होने के बाद टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष का पद और फाउंड्री डिवीजन से कमेटी मेंबर का पद रिक्त हो गया था. फाउंड्री डिवीजन से गुरमीत सिंह तोते कमेटी मेंबर थे. इसके कारण वहां उपचुनाव कराया गया. नीरज झा फाउंड्री डिवीजन से कमेटी मेंबर चुने गए.

नीरज कुमार झा को सर्वाधिक 57 वोट


टाटा मोटर्स कंपनी के फाउंड्री डिवीजन के एक कमेटी मेंबर सीट पर हो रहे उपचुनाव में नीरज कुमार झा ने जीत दर्ज की. नीरज कुमार झा सर्वाधिक 57 वोट पाने में सफल रहे, जबकि चुनाव मैदान में अन्य खड़े अन्य चार प्रत्याशी अतरेश कुमार कपाही को 39, अरविंद कुमार तिवारी को 07, अमृत को 06 और अजय कुमार को 24 वोट मिला.

चुनाव के बाद विजयी मुद्रा में यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, गर्मी से राहत, 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

शाम चार बजे तक चला मतदान


इससे पूर्व सोमवार की सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के रिक्त एक कमेटी मेंबर पद और अध्यक्ष चुनाव के लिए सेंट्रल इंटक ने टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर ई सतीश कुमार को पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किया गया था.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Naxal: पहले मांगा हाईटेक आर्म्स, फिर 3 करोड़, लेवी वसूलने से पहले PLFI के तीन उग्रवादी अरेस्ट

ये भी पढ़ें: CUJ और NUSRL में शिक्षा एवं शोध के लिए MoU, स्टूडेंट्स और टीचर्स को मिलेगा ये लाभ