जमशेदपुर के TMH में स्पाइन और स्ट्रोक क्लिनिक का शुभारंभ, इनका होगा मुफ्त इलाज

Jamshedpur News: जमशेदपुर के टीएमएच में स्पाइन और स्ट्रोक क्लिनिक की शुरुआत की गयी है. स्ट्रोक के मरीजों का तत्काल इलाज किया जाएगा. टाटा स्टील कर्मियों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी.

By Guru Swarup Mishra | March 4, 2025 10:41 PM

Jamshedpur News: जमशेदपुर-टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में मरीजों के लिए दो नयी विशेष स्वास्थ्य सुविधाओं की शुरुआत की गयी है. मंगलवार को टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने स्पाइन क्लिनिक और स्ट्रोक क्लिनिक का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. टाटा स्टील कर्मियों को यहां मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी, जबकि अन्य लोग सस्ती दर पर इलाज करा सकेंगे. स्पाइन क्लिनिक और स्ट्रोक क्लिनिक का शुभारंभ होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. इसके इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पुराने ओपीडी क्षेत्र में खोला गयी स्पाइन क्लिनिक


पुराने ओपीडी क्षेत्र में खोला गयी स्पाइन क्लिनिक रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए समर्पित है, जहां जांच से लेकर इलाज तक की समुचित व्यवस्था होगी. स्ट्रोक क्लिनिक झारखंड की अपनी तरह की पहली क्लिनिक है, जहां ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट स्ट्रोक के मरीजों का तुरंत इलाज किया जाएगा. इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को सीधे स्ट्रोक क्लिनिक लाकर इलाज शुरू किया जायेगा. शुरुआती उपचार में लगभग 75 हजार रुपये के इंजेक्शन का उपयोग कर ब्लॉकेज हटाने की प्रक्रिया की जाएगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

इनका होगा मुफ्त इलाज


टाटा स्टील और अनुषंगी कंपनियों के कर्मियों का इलाज नि:शुल्क होगा, जबकि अन्य मरीजों को सुलभ दर पर यह सुविधा दी जाएगी. कार्यक्रम में टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज की जीएम सहित यूनियन के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Vantara: वनतारा के जंगल में दुर्लभ जंगली जानवरों का आशियाना

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: History of Munda Tribes 1 : मुंडाओं से पहले भी है झारखंड में जनजातियों का इतिहास, साक्ष्य करते हैं प्रमाणित

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन