पुलिस के हत्थे चढ़ा किंजर में ट्रक लूटकांड का दूसरा लुटेरा

गिरफ्तार अपराधी पटना जिले के दुल्हन बाजार थाना अंतर्गत सरकुन गांव के रहने वाला शंकर बिंद बताया जाता है जिससे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किंजर से गिरफ्तार किया है़

By AMLESH PRASAD | December 12, 2025 11:06 PM

हानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के शहर से सटे वभना मेला के समीप 30 नवंबर की आधी रात ट्रक लूट कांड में शामिल अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ने लगे हैं शुक्रवार को ट्रक लूट कांड में शामिल दूसरा लुटेरा को पुलिस ने किंजर से गिरफ्तार कर लिया है़ गिरफ्तार अपराधी पटना जिले के दुल्हन बाजार थाना अंतर्गत सरकुन गांव के रहने वाला शंकर बिंद बताया जाता है जिससे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किंजर से गिरफ्तार किया है़ जैसे-जैसे अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आ रहे हैंए वैसे वैसे लूट कांड परत दर परत खुलते जा रही है़ पुलिस ने पूर्व में भी लूट कांड में शामिल पटना जिले के सिगोरी थाना अंतर्गत महाराजगंज के रहने वाले एक अपराधी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया था जिससे पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी में उक्त अपराधी को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. लूट कांड में शामिल छह में से दो अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि पुलिस को चार की तलाश अभी भी है़ थाना अध्यक्ष मोहन सिंह गिरफ्तारी की पुष्टि की है़ बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है जिसके आधार पर छापेमारी कर पुलिस अन्य लुटेरे को गिरफ्तार करने में जुटी है़ पुलिस के पूछताछ के क्रम में पता चला है कि लग्जरी कार पर सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था़ स्क्रैप लगे ट्रक को लूटने के बाद लुटेरों ने वैशाली में कबाड़ के माल ठिकाने लगा दिये थे और अपने को पुलिस से घिरता देख ट्रक को पटना के नदी थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गये थे़ जहां से पुलिस ने ट्रक को घटना के दूसरे दिन बरामद कर लिया था तभी से पुलिस लूट कांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी़ हालांकि लूट कांड में शामिल कई अपराधी अभी फरार हैं. बताते चलें कि झारखंड के हजारीबाग बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कोनहारा घाटके रहने वाले ट्रक ड्राइवर सिराज अंसारी गाड़ी में माल लोड कर बिहटा गये थे. जहां ट्रांसपोर्टर के माध्यम से शनिवार को उनके छह छक्के ट्रक पर स्क्रैप का माल लोड हुआ जिसे पटना बिहटा से पश्चिम बंगाल केरानीगंज पहुंचना था. इस क्रम में ड्राइवर बीहटा से चलकर किंजर के रास्ते जहानाबाद की ओर आ रहे थे. तभी आधी रात बाद जैसे ही ट्रक किंजर से कुछ दूर आगे बढ़ी थी कि लग्जरी गाड़ी पर सवार बदमाशों ने गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया. हालांकि ड्राइवर ने बदमाशों के गतिविधि को भाप लिया और अपराधियों से बचने के लिए वह गाड़ी को भागने लगा, लेकिन गाड़ी भगाने के क्रम में जैसे ही वह वभना पेट्रोल पंप से आगे बढ़ा की कार पर सवार बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक करते हुए जबरन ट्रक रुकवा दिया था और हथियारबंद अपराधियों ने ड्राइवर को पीटते हुए हुए पिस्टल भिडा दिया था. साथ ही जान मारने की धमकी देते हुए गाड़ी का चाबी निकाल लिया था. उजले रंग के लग्जरी कार में छह की संख्या में रहे बदमाशों में से दो पिस्टल लिए हुए थे. मारपीट करते हुए बदमाशों ने ड्राइवर को अपनी गाड़ी में अंधे मुहे लिटा कर बंधक बना लिया और ट्रक को लेकर फरार हो गये थे. ड्राइवर के हाथ पैर मुह बांध पुआल में छुपाया था. बताया जाता है कि हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक को लूटने के बाद ड्राइवर को का हाथ पैर एवं मुंह बांधकर करीब दो घंटे तक अपनी गाड़ी में घूमते रहे जब दो घंटे बाद सुबह होने को थे तो परस बीघा थाना क्षेत्र के मादिल के समीप सुनसान इलाका जहां खेत में खलिहान लगा हुआ था. वहीं पर ड्राइवर को उतार कर पुआल से झांक दिया और सभी बदमाश फरार हो गये. ड्राइवर ने दांत से रस्सी ढीला कर खोला था हाथ पैर. अपराधियों द्वारा ड्राइवर को पुवाल में छिपाने एवं दो घंटे बीत जाने के बाद जब ड्राइवर को एहसास हुआ कि अपराधी फरार हो गये. इसके बाद अनहोनी की आशंका खत्म होने एवं सुबह होने को थे तो ड्राइवर ने किसी तरह अपने दांत से बंधे हाथ पैर के रस्सी को ढीला किया और खोलकर पुलिस के पास पहुंच लूटपाट एवं मारपीट की घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है