जमशेदपुर से पार्टी के अंदर का ही होगा प्रत्याशी, बाहरी नहीं, झामुमो की बैठक में बोले रामदास सोरेन

जमशदेपुर से झामुमो का ही कोई उम्मीदवार होगा. कोई बाहरी प्रत्याशी यहां से चुनाव नहीं लड़ेगा. पूर्वी सिंहभूम के झामुमो जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है.

By Mithilesh Jha | April 10, 2024 5:59 PM

लोकसभा चुनाव की तारीख करीब आ रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोधी दलों की ओर से अब तक सभी प्रत्याशियों की घोषणा तक नहीं हो पाई है. जमशेदपुर सीट पर भी उम्मीदवार घोषित नहीं हुआ है.

सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा में हो रही देरी

झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा और उसके घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा तो हो गया है, लेकिन उम्मीदवारों की घोषणा में हो रही देरी से पार्टी के कार्यकर्ता परेशान हैं. जमशेदपुर लोकसभा सीट पर भी अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर जमशेदपुर के सीतारामडेरा में बुधवार (10 अप्रैल) को आदिवासी एसोसिएशन हॉल में झामुमो की बैठक हुई.

रांची में 21 अप्रैल की न्याय उलगुलान रैली पर भी किया मंथन

बैठक में संगठन की स्थिति, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जमशेदपुर से प्रत्याशी व न्याय उलगुलान रैली पर मंथन किया गया. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिला अध्यक्ष सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन शामिल हुए. इनके अलावा विधायक संजीव सरदार, विधायक मंगल कालिंदी व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी अपनी बातें रखीं.

झामुमो की बैठक में उठा जमशेदपुर लोकसभा के प्रत्याशी का मुद्दा

बैठक में जमशेदपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी का मुद्दा भी उठा. कहा गया कि उम्मीदवार पार्टी का होगा या पार्टी से बाहर का, इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस पर झामुमो के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने स्पष्ट कर दिया कि जमशेदपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी पार्टी के अंदर का ही कोई व्यक्ति होगा. किसी बाहरी प्रत्याशी की झामुमो में इंट्री नहीं होगी.

Also Read : लोकसभा चुनाव: कोल्हान की दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी झामुमो, जमशेदपुर में बोले सीएम चंपाई सोरेन

जमशेदपुर के प्रत्याशी पर केंद्रीय नेतृत्व कर रहा मंथन : रामदास

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर सीट से लोकसभा का प्रत्याशी किसे बनाया जाए, इस मुद्दे पर गहन मंथन हो रहा है. झामुमो का केंद्रीय नेतृत्व एक-दो दिन में इस पर फैसला लेगा और प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्याशी कोई भी हो, जिला समिति उसकी जीत को सुनिश्चित करने के लिए कमर कस तैयारी कर चुका है. शहर से लेकर गांव तक की सभी 1,800 बूथों पर पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय हैं.

झामुमो की बैठक में इन्होंने भी रखी अपनी राय

विधायक संजीव सरदार, विधायक मंगल कालिंदी, मोहन कर्मकार, दुलाल भुइयां, आस्तिक महतो, सुनील महतो, राजू गिरी, प्रमोद लाल, बीरसिंह सुरेन समेत अन्य नेताओं ने अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी व संगठन के लिए काम करें.

भाजपा को हेमंत का डर, इसलिए जेल में डाल दिया

रामदास सोरेन ने कहा कि भाजपा को आभास हो चुका था कि हेमंत सोरेन के रहते उनकी एक नहीं चलने वाली है. इसलिए उसे साजिश के तहत जेल में डाल दिया गया, ताकि लोकसभा चुनाव में भाजपा को आसानी से जीत मिले. लेकिन, भाजपा का जीत का सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है. झामुमो पार्टी के कार्यकर्ताओं के हौसले मजबूत हैं. भाजपा को यहां कहीं टिकने नहीं देंगे.

Also Read : लोकसभा चुनाव में सिंहभूम सीट के 2-2 दावेदार, जमशेदपुर पर चंपाई करेंगे फैसला

न्याय उलगुलान रैली में 20 हजार से ज्यादा लोग जायेंगे

रामदास सोरेन ने कहा कि 21 अप्रैल को रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में न्याय उलगुलान रैली में पूर्वी सिंहभूम से 20 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे. जिला समिति की ओर से पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष व सचिव, प्रखंड अध्यक्ष व सचिव के साथ-साथ पंचायत अध्यक्ष व सचिव तक को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस रैली में शामिल हों. पार्टी के सभी विधायकों को भी विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ न्याय उलगुलान रैली में जाने का निर्देश दिया गया है.

पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष ने प्रखंड अध्यक्षों को लगायी फटकार

जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्षों को फटकार लगायी. कहा कि प्रखंड अध्यक्ष व सचिव पार्टी के बहुत ही महत्वपूर्ण पद हैं. प्रखंड स्तर पर संगठन को हर स्तर से मजबूत रखना उनकी जिम्मेदारी है. साथ ही जिला कमेटी के हर निर्देश का पालन करना भी उनका काम है. कई प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष व सचिव ने जिला कमेटी के टास्क को पूरा नहीं किया. इसलिए लंबित कार्यों को अविलंब पूरा कर जिला समिति को पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायें.

Next Article

Exit mobile version