Jamshedpur News : गोलमुरी : नशा करने के बाद तीन युवक आपस में भिड़े, एक जख्मी

Jamshedpur News : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित केबल टाउन दुर्गा पूजा मैदान के पास गुरुवार देर शाम नशा कर रहे तीन युवक आपस में भिड़ गये.

By RAJESH SINGH | May 30, 2025 1:06 AM

Jamshedpur News :

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित केबल टाउन दुर्गा पूजा मैदान के पास गुरुवार देर शाम नशा कर रहे तीन युवक आपस में भिड़ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि दो युवकों ने मिलकर तीसरे युवक शुभाशीष सेनगुप्ता की गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गये. शुभाशीष टेल्को न्यू मार्केट का रहने वाला है. घायल हालत में पुलिस ने उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवक नशे की हालत में थे और घटनास्थल से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है. शुभाशीष कभी कह रहा है कि दो युवकों ने उसपर ब्लेड से हमला किया, तो कभी कहता है कि उसने खुद ही अपनी गर्दन काट ली. पुलिस आरोपियों की पहचान करने और घटना के कारणों की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है