Tata open golf tournament : जोशुआ सीले की टीम ने जीता टाटा ओपन प्रो-एम गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब

जमशेदपुर. गोलमुरी गोल्फ कोर्स में मंगलवार से टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई

By NESAR AHAMAD | December 23, 2025 8:08 PM

जमशेदपुर. गोलमुरी गोल्फ कोर्स में मंगलवार से टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज से उपाध्यक्ष सह जमशेदपुर गोल्फ कैप्टन डीबी सुंदर रामम ने किया. प्रतियोगिता के पहले दिन प्रो-एम (पेशेवर व गैर पेशेवर खिलाड़ियों का मिश्रण) टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें युगांडा के पेशेवर गोल्फर जोशुआ सीले की टीम ने खिताब अपने नाम किया. जोशुआ की टीम में गैर पेशेवर खिलाड़ी के रूप में प्रथम चौधरी, गोकुल चौधरी और अजय कुमार मिश्रा शामिल थे. जोशुआ की टीम का स्कोर 51.1 रहा. वहीं, विनय कुमार यादव टीम 54.1 स्कोर के साथ उपविजेता बनी. विनय की टीम में एमेच्योर गोल्फर अनिल कुमार शुक्ला, आलम नूरी और एम के झा शामिल थे. प्रतियोगिता के दौरान वरुण सोनी ने होल नंबर 8 पर सबसे लंबी ड्राइव लगायी. इसके लिए उन्होंने लांगेस्ट ड्राइव के पुरस्कार से नवाजा गया. उनकी ड्राइव 321 यार्ड की दूरी पर लैंड हुई. शरत कुमार ने होल नंबर 7 पर पिन के सबसे करीब का मुकाबला जीता. क्योंकि उन्होंने होल-इन-वन किया. मृणाल कांति पॉल ने होल नंबर 1 पर पिन के सबसे करीब का इनाम जीता. उनका टी शॉट होल से 8.7 इंच के अंदर गिरा. मोनिका लुक्टुके ने होल नंबर 12 पर सबसे सीधी ड्राइव का इनाम जीता. उनका शॉट फेयरवे के बीच में रखी रस्सी पर गिरा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है