प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद की अध्यक्षता में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा जिले में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी गतिविधियों एवं अब तक की प्रगति का पीपीटी के माध्यम से विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया. उन्होंने मतदाता सूची के अद्यतनीकरण, घर-घर सत्यापन, डिजिटाइजेशन, पुराने लेमिनेटेड मतदाता पहचान पत्र के नवीनीकरण, पहचान पत्रों के वितरण, मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं, जन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति एवं लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी.भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद ने पुनरीक्षण कार्यक्रम को संतोषजनक बताते हुए कहा कि शहरी उदासीनता के लिए हाइराइज बिल्डिंग व हाउसिंग सोसाइटी में नये बूथ के प्रस्तावों का सत्यापन करें. सभी बूथों पर मतदाताओं की बराबर संख्या का ध्यान रखें. हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन को शत प्रतिशत पूरा करने तथा इस दौरान छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने के साथ-साथ मतदाता सूची के अद्यतनीकरण, डिजिटाइजेशन, पुराने लेमिनेटेड मतदाता पहचान पत्र के नवीनीकरण का कार्य समानांतर रूप से कराने की बात कही. एक परिवार के सभी सदस्य का नाम एक ही मतदान केंद्र की मतदाता सूची में हो, इसे सुनिश्चित कराने, मतदाता सूची से नाम विलोपन में विहित प्रक्रिया का अनुपालन करने तथा डॉक्यूमेंटेशन, चुनावी प्रक्रिया के तहत किये जाने वाले प्रत्येक कार्य को पारदर्शिता के साथ करने, प्रत्येक गतिविधि में राजनीतिक दलों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उनके साथ होने वाली सभी बैठक आदि का प्रोसिडिंग तैयार करने का निर्देश दिया.जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी आरओ एवं एइआरओ को त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची का प्रकाशन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही युवाओं, दिव्यांगजनों, महिलाओं, पीवीटीजी आदि वर्गों को मतदाता सूची में पंजीकृत कराने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर समावेशी मतदाता सूची बनाने की दिशा में हर संभव प्रयासरत हैं. साथ ही विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के शत-प्रतिशत छात्रों का मतदाता सूची में पंजीकरण को लेकर पहल की जा रही है. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ एवं मतदाताओं के बीच समन्वय बढ़ाने की दिशा में राजनीतिक दलों द्वारा प्रतिनियुक्त बूथ लेवल एजेंट का भी सहयोग लिया जा रहा है.
मृत मतदान कर्मी की पत्नी को सौंपे 15 लाख
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान ऑन ड्यूटी मृत मतदान पदाधिकारी जॉन माझी, रिजर्व मतदान कर्मी की आश्रिता पत्नी शर्मिला माझी (मुसाबनी) को 15 लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की गयी.डिमना आशियाना सोसाइटी में प्रस्तावित बूथ स्थल का किया सत्यापन
बैठक के उपरांत प्रधान सचिव, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डीडीसी तथा अन्य उपस्थित पदाधिकारियों ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 की सफलता के लिए हस्ताक्षर अभियान में अपनी सहभागिता दी तथा आसमान में गुब्बारा उड़ा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला भ्रमण के क्रम में आयोग की टीम द्वारा डिमना स्थित आशियाना सोसाइटी में प्रस्तावित नये बूथ का स्थल निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीडीसी मनीष कुमार, पीडी आइटीडीए दीपांकर चौधरी, संयुक्त सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग सुबोध कुमार, सभी आरओ, एइआरओ उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है