Jamshedpur News :
मानगो में पुड़सी पिंडा ग्रामसभा संघर्ष समिति और संयुक्त ग्रामसभा, पूर्वी सिंहभूम के बैनर तले रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव कराये जाने की संवैधानिक वैधता पर सवाल उठाये गये. समिति ने निर्णय लिया कि इस मामले में झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य चुनाव आयुक्त को मांग पत्र भेजकर निकाय चुनाव पर तत्काल रोक लगाने की मांग की जायेगी. बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि पांचवीं अनुसूची वाले क्षेत्रों में ग्रामसभा की शक्तियों को दरकिनार कर नगर निकाय चुनाव कराना आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है. उन्होंने तर्क दिया कि अनुसूचित क्षेत्रों में स्वशासन की अपनी पारंपरिक व्यवस्था है, जिसे प्रभावित नहीं किया जाना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
