पत्नी कल्पना सोरेन संग जमशेदपुर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, रामदास सोरेन के परिजनों से करेंगे मुलाकात
Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ जमशेदपुर पहुंचे. यहां वह दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के परिजनों से मुलाकात करेंगे. साथ ही रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ आज बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे. यहां सोनारी एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. सोनारी एयरपोर्ट पर ही मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. यहां से सीएम हेमंत सोरेन दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के परिजनों से मिलने घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास पर जायेंगे.
15 अगस्त को हुआ था निधन
मालूम हो 15 अगस्त की रात रामदास सोरेन का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था. 16 अगस्त को उनका पार्थिव शरीर रांची लाया गया. विधानसभा परिसर में राज्यपाल समेत राज्य के तमाम मंत्री और विधायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
18 अगस्त को रांची लौटे थे सीएम
गौरतलब है कि पिता शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म में व्यस्त होने के कारण सीएम रामदास सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए नहीं जा सके थे. 17 अगस्त को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियों को दामोदर नदी में प्रवाहित करने के बाद, 18 अगस्त को सीएम वापस रांची लौटे थे. रांची लौटने के बाद आज, बुधवार को सीएम रामदास सोरेन के परिजनों से मिलने जमशेदपुर पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें
Festival Special Train: कई राज्यों से झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरी लिस्ट
संत जेवियर कॉलेज के KAP सर्वे टीम को सीईओ झारखंड के रवि कुमार ने दिया प्रशिक्षण
