Jamshedpur News :
बागबेड़ा पुलिस ने गांजा का कारोबार करने वाले एक पैडलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाले युवक का नाम मो. अनवर हुसैन है. अनवर कीताडीह का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने 140 पुड़िया गांजा बरामद किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे रविवार को जेल भेज दिया. इस मामले में बागबेड़ा थाना के एसआइ नीरा तिग्गा के बयान पर केस दर्ज किया गया है. जिसमें मो. अनवर और रमेश सिंह के खिलाफ गांजा की बिक्री करने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस को अनवर ने गांजा के कारोबार के बारे में कई जानकारी दी है. हालांकि अब तक मुख्य सप्लायर के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
