Jamshedpur News : आसनसोल-आद्रा व आद्रा-भागा ट्रेन नौ को रहेगी रद्द, कई शॉर्ट टर्मिनेट व री-शिड्यूल

Jamshedpur News : दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा मंडल में निर्माण कार्य को लेकर दो मेमू ट्रेनों को रद्द किया है, जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट व अन्य के समय में बदलाव किया है.

Jamshedpur News :

दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा मंडल में निर्माण कार्य को लेकर दो मेमू ट्रेनों को रद्द किया है, जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट व अन्य के समय में बदलाव किया है. रेलवे ने जारी सूचना में बताया कि आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर (68046-68045) और आद्रा-भागा-आद्रा मेमू पैसेंजर (68077-68078) नौ को रद्द रहेगी. शॉर्ट टर्मिनेट होनेवाली ट्रेनों में झारखंड-धनबाद एक्सप्रेस (18019-18020) चार और सात नवंबर को बोकारो स्टील सिटी तक ही चलेगी. इसकी सेवा बोकारो से धनबाद के बीच अप एवं डाउन नहीं मिलेगी. वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस (13503-13504) गोमो तक ही चलेगी. इसका परिवहन गोमो-हटिया-गोमो के बीच अप-डाउन लाइन पर नहीं होगा.

शालीमार-भोजुडीह-शालीमार एक्सप्रेस ( 12885-12886) सोमवार-मंगलवार को आद्रा तक ही चलेगी. इसकी सेवा आद्रा-भोजुडीह-आद्रा के बीच के यात्रियों को नहीं मिलेगी. टाटा-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू (68056-68060) चार नवंबर तो आद्रा तक ही चलेगी. इसकी सेवा आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच स्थगित रहेगी. री-शिड्यूल होने वाली तीन ट्रेनें हैं. इनमें बक्सर-टाटा (18184) एक्सप्रेस नौ नवंबर को बक्सर से 90 मिनट देर से रवाना होगी. धनबाद-बांकुड़ा (68088) मेमू सोमवार, मंगलवार और नौ नवंबर को धनबाद से 60 मिनट देर से शुरू होगी. हटिया-खड़गपुर (18036) एक्सप्रेस छह व आठ नवंबर को हटिया से 90 मिनट देरी से रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJESH SINGH

RAJESH SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >