प्रबंधन और यूनियन के बीच ग्रेड रिवीजन वार्ता फाइनल दौर में पहुंच चुकी है. ग्रेड रिवीजन पर प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता अब अगले सप्ताह शुरू होगी. आज होने वाली वार्ता किसी कारण टल गयी.
हाउस रेट में बढ़ोतरी का प्रस्ताव : ग्रेड रिवीजन में इस साल भी कर्मचारियों के हाउस रेट में लगभग 800 रुपये बढ़ोतरी का प्रस्ताव हैं. वर्तमान में कर्मचारियों को लगभग 1380 रुपये हाउस रेट के तहत मिलता है. तीन साल पूर्व ग्रेड रिवीजन में कर्मचारियों के वेतन में 9052 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. इससे पूर्व 6275 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.