9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स: अप्पू दत्ता के परिजन को मिली नौकरी

जमशेदपुर : टीएमएल ड्राइव लाइन में आठ अप्रैल को ड्यूटी के दौरान हुई स्थायी कर्मचारी अप्पू दत्ता की मौत के बाद उनके परिजन को प्रबंधन ने स्थायी नौकरी दे दी है. बुधवार दोपहर एक बजे कंपनी व यूनियन के अधिकारी टेल्को स्थित अप्पू दत्ता के आवास पहुंचे तथा प्रबंधन से मिले पत्र पर आतशी दत्ता […]

जमशेदपुर : टीएमएल ड्राइव लाइन में आठ अप्रैल को ड्यूटी के दौरान हुई स्थायी कर्मचारी अप्पू दत्ता की मौत के बाद उनके परिजन को प्रबंधन ने स्थायी नौकरी दे दी है. बुधवार दोपहर एक बजे कंपनी व यूनियन के अधिकारी टेल्को स्थित अप्पू दत्ता के आवास पहुंचे तथा प्रबंधन से मिले पत्र पर आतशी दत्ता ने हस्ताक्षर किए. इस मौके पर कंपनी के एचआर हेड राकेश पाठक, अमितेष पांडेय व यूनियन महामंत्री आरके सिंह सहित यूनियन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

आतशी को जो प्रबंधन ने पत्र सौपा है उसके तहत एक वर्ष का प्रशिक्षण व एक वर्ष अस्थायी तौर पर काम करने के बाद उन्हें प्रोबेशन अवधि के बाद कंपनी में स्थायी किया जाएगा. यही स्कीम टाटा मोटर्स के स्थायी कर्मचारी धीरेंद्र कुमार के आश्रित पुनीता सिंह को भी दी गयी है. इस संबंध में आतशी दत्ता, मृतक अप्पू दत्ता की पत्नी ने बताया कि पहले मुझे उम्मीद नहीं थी कि कंपनी में स्थायी नौकरी मिलेगी. लेकिन दूसरी घटना घटने के बाद जब प्रबंधन ने धीरेंद्र के आश्रित को नौकरी दी तो उम्मीद जगी.

यूनियन नेता घर आकर आश्वासन देकर गये थे. टाटा मोटर्स में विभिन्न राजनीतिक दलों व टेल्को वर्कर्स यूनियन द्वारा किए गए आंदोलन का ही नतीजा है कि 11 दिनों के बाद अप्पू दत्ता के आश्रित को कंपनी में स्थायी नौकरी मिली. अप्पू दत्ता की मौत के बाद पहले प्रबंधन स्थायी नौकरी के बदले मृतक के आश्रित को भविष्य कल्याण योजना (बीकेवाइ) देने पर सहमति बना चुका था. लेकिन 13 अप्रैल को धीरेंद्र सिंह की मौत और राजनीतिक पार्टियों द्वारा किये गये हंगामे के बाद उनके आश्रित को नौकरी मिली. इस पर टीएमएल एंड ड्राइव लाइन यूनियन ने भी अप्पू दत्ता के आश्रित को भी नौकरी दिए जाने की मांग प्रबंधन से की थी.

यूनियन अपना दायित्व निभाया
यूनियन ने अपना दायित्व निभाया है. कई बार मान्यता प्राप्त यूनियन को अपने दायित्व की जानकारी नहीं होने से कंपनी और यूनियन दोनो को नुकसान होता है. अप्पू दत्ता के परिजन को यूनियन हक दिलाने में सफल रही
– आरके सिंह, महामंत्री, टीएमएल ड्राइव लाइंस यूनियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें