9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : भूख हड़ताल पर बैठे छात्र, एक गंभीर

जमशेदपुर: करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में शुक्रवार को छात्र संघ के पदधारी समेत छात्र-छात्राएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये है. वे कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू करने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान देर शाम को हड़ताल कर रहे दो छात्र घनी सरकार व दुर्गा प्रसाद सोरेन की हालत बिगड़ गयी. उल्टी […]

जमशेदपुर: करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में शुक्रवार को छात्र संघ के पदधारी समेत छात्र-छात्राएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये है. वे कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू करने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान देर शाम को हड़ताल कर रहे दो छात्र घनी सरकार व दुर्गा प्रसाद सोरेन की हालत बिगड़ गयी. उल्टी व ब्लड प्रेशर लो होने के कारण उसको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच एलबीएसएम कॉलेज में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों से वार्ता करने पोटका विधायक और कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलानुशासक पहुंच चुके हैं.

इससे पहले छात्रों से कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो ओपी खंडेलवाल ने बात की. उन्होंने समझाने का प्रयास किया कि इस मसले पर विवि ही निर्णय ले सकता है. अत: फिलहाल हड़ताल स्थगित कर दें. लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे. उन्होंने कहा कि कॉलेज में अधिकतर छात्र-छात्राएं ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं. पीजी की पढ़ाई के लिए उन्हें शहर स्थित कॉलेजों में जाना पड़ता है.
इस कारण लंबे समय से कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग की जा रही है. इसे लेकर कई बार कॉलेज, कोल्हान विवि समेत स्थानीय विधायक व सांसद को ज्ञापन सौंपा गया. बावजूद अब तक कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है. अब जब तक मांग पूरी नहीं होती या लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता है, तब तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी.
भूख हड़ताल में कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष डॉक्टर सोरेन, उपाध्यक्ष यशोदा टुडू, सचिव देवीलाल टुडू, उप सचिव सीतामनी हांसदा, यूआर संजीव कुमार मुर्मू, पूर्व अध्यक्ष निर्मल किस्कू, पूर्व सचिव अजय देवगम, पूर्व उप सचिव गोपाल हांसदा, कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सागेन बेसरा व अन्य शामिल हैं. बिगड़ रही छात्रों की तबीयत. भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी है. शाम को चिकित्सकों की टीम ने भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की स्वास्थ्य जांच की. इसके बाद उन्होंने प्रभारी प्राचार्य को उनकी स्वास्थ्य की स्थिति से अवगत कराया.
विश्वविद्यालय को दी गयी सूचना : प्रभारी प्राचार्य. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो ओपी खंडेलवाल ने बताया कि वह इस संबंध में कोल्हान विवि को सूचना दी है. इस पर विवि ही निर्णय ले सकता है. उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों से मिल कर बात भी की. साथ ही हड़ताल स्थगित करने की बात कही. लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.
कुलपति ने किया आवेदन मिलने से इनकार!
भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को प्रभारी प्राचार्य प्रो खंडेलवाल ने बताया कि उन्होंने उनके (छात्रों) द्वारा दिया गया आवेदन विश्वविद्यालय अग्रसारित कर दिया है. इसके बाद छात्रों ने इस संबंध में कुलपति से बात की. छात्रों ने बताया कि कुलपति ने कहा कि वे छुट्टी पर हैं. पीजी से संबंधित दो-तीन आवेदन उन्हें मिले हैं, लेकिन एलबीएसएम कॉलेज की ओर से कोई आवेदन नहीं भेजा गया है. इसके बाद छात्रों ने पुन: प्रभारी प्राचार्य से बात की, तो उन्होंने कुलसचिव को रिसीव कराया गया पत्र दिखा दिया. छात्रों ने कुलपति को उनके व्हाट्सएप पर पत्र की प्रतिलिपि भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें