कांड्रा में पानी टंकी बन जाने के बाद भी नहीं हो पा रही है जलापूर्ति
Advertisement
जलापूर्ति के लिए राजद का प्रदर्शन
कांड्रा में पानी टंकी बन जाने के बाद भी नहीं हो पा रही है जलापूर्ति पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है गम्हरिया : कांड्रा में पानी टंकी निर्माण हो जाने के छह माह बाद भी जलापूर्ति शुरू नहीं होने से आक्रोशित राजद नेताओं ने टंकी के समक्ष प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व जिला […]
पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है
गम्हरिया : कांड्रा में पानी टंकी निर्माण हो जाने के छह माह बाद भी जलापूर्ति शुरू नहीं होने से आक्रोशित राजद नेताओं ने टंकी के समक्ष प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व जिला सचिव सतीश साव ने किया. मौके पर उपस्थित राजद प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव ने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद जलापूर्ति शुरू नहीं किये जाने से लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. जलापूर्ति एक माह के अंदर चालू नहीं होने पर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा.
प्रदर्शन करने वालों में अमिन मंडल, संगीता देवी, देव प्रकाश, फूल देवी, सुषमा देवी, मुक्ता देवी, अमृता टुडू, कामेश्वर सिंह यादव , श्याम सिंह मलाकर, दिनेश चंद्र महतो, काशीनाथ कुम्भकार आदि शामिल थे. वहीं विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंदर मिश्रा ने बताया कि रेलवे से एनओसी नहीं मिल पाने की वजह से काम लंबित पड़ा है. एक सप्ताह के अंदर एनओसी मिलने की संभवाना है. एनओसी मिलने के एक माह के अंदर जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement