9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन व गैजेट पर रहेगी रोक

परीक्षा में प्रतिनियुक्त होंगे 510 अतिरिक्त वीक्षक मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने पदाधिकारी व केंद्राधीक्षकों की बैठक जमशेदपुर : आगामी 16 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में विभिन्न उच्च व प्लस टू विद्यालय व इंटर कॉलेजों में 510 अतिरिक्त वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जबकि विभिन्न विद्यालयों में 720 […]

परीक्षा में प्रतिनियुक्त होंगे 510 अतिरिक्त वीक्षक

मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने पदाधिकारी व केंद्राधीक्षकों की बैठक
जमशेदपुर : आगामी 16 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में विभिन्न उच्च व प्लस टू विद्यालय व इंटर कॉलेजों में 510 अतिरिक्त वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जबकि विभिन्न विद्यालयों में 720 अतिरिक्त बेंच-डेस्क की व्यवस्था करनी होगी. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को उपायुक्त अमित कुमार ने अपने कार्यालय में विभागीय पदाधिकारी व केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में केंद्राधीक्षकों से वीक्षकों व उपस्कर की आवश्यकता आदि पर चर्चा की गयी.
वहीं, तैयारियों को लेकर उपायुक्त श्री कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारियों को संबंधित केंद्र पर कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करनी है. यदि किसी तरह की गड़बड़ी या कदाचार का मामला प्रकाश में आता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके अलावा परीक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई. इसमें एडीएम सुबोध कुमार, दोनों अनुमंडलाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, एलडीएम पदाधिकारी, डीइओ आरकेपी सिंह समेत मैट्रिक के सभी 66 व इंटर के 24 केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.
कड़ी जांच से गुजरना होगा परीक्षार्थियों को. बैठक में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया. इसके तहत परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन अथवा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. साथ ही केंद्र में प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की गहन जांच की जायेगी.
बैठक में लिये निर्णय
व दिशा-निर्देश
13 फरवरी को धालभूम व घाटशिला अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी संबंधित प्रखंडों के बीइइओ व केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में प्रश्नपत्र रखने के लिए वज्रगृह, दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति आदि तय की जायेगी.
बीइइओ करेंगे संबंधित परीक्षा केंद्र में अतिरिक्त वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति व बेंच-डेस्क की व्यवस्था
सभी बीइइओ ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर होंगे, अत: उन्हें दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त नहीं किया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें