19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 शिक्षकों को शो-कॉज केयू. 11 एचओडी से मांगा जवाब

शुक्रवार 3.30 बजे विभाग पहुंचे थे प्रतिकुलपति व सीसीडीसी जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को 11 विभागाध्यक्ष, 6 शिक्षक व एक पुस्तकालय कर्मचारी को शो-कॉज जारी किया है. कार्य में लापरवाही को लेकर यह कार्रवाई की गयी है. शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह व सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा के नेतृत्व […]

शुक्रवार 3.30 बजे विभाग पहुंचे थे प्रतिकुलपति व सीसीडीसी

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को 11 विभागाध्यक्ष, 6 शिक्षक व एक पुस्तकालय कर्मचारी को शो-कॉज जारी किया है. कार्य में लापरवाही को लेकर यह कार्रवाई की गयी है. शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह व सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने विवि के अंतर्गत संचालित सभी विभागों का निरीक्षण किया था. जिसमें 11 विभागों में ताला बंद मिला. विभाग बंद होने के निर्धारित समय से पूर्व ही सभी एचओडी, शिक्षक व कर्मचारी गायब थे. विवि प्रशासन के अनुसार 4 बजे विभाग के बंद होने का निर्धारित समय है, लेकिन एचओडी ने समय से पहले ही विभाग बंद कर दिया था.
इसमें अर्थशास्त्र, कॉमर्स, अंग्रेजी, संस्कृत, हिंदी, पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, बॉटनी, ज्योलॉजी, मानवशास्त्र, जुलॉजी व फिजिक्स विभाग शामिल हैं. बंद मिलने से प्रतिकुलपति ने नाराजगी व्यक्त किया और दो दिनों के अंदर लिखित तौर पर स्पष्टीकरण मांगा है. शो-कॉज में इस बात का उल्लेख किया गया है कि आखिर किस परिस्थिति में तय समय से पूर्व ही सभी एचअोडी व कर्मचारी गायब हो गये.
विभाग एचओडी/शिक्षक
अर्थशास्त्र डॉ जीएन साहू (एचओडी)
कॉमर्स डॉ डीके मित्रा (शिक्षक)
अंग्रेजी डॉ एके पॉल (एचओडी)
संस्कृत डॉ नीलम सिंह (एचओडी)
संस्कृत डॉ प्रसुन दत्त सिंह (शिक्षक)
हिंदी डॉ शशिलता (एचओडी)
हिंदी डॉ एस टोपनो (शिक्षक)
पॉलिटिकल साइंस डॉ राजेंद्र भारती (एचओडी)
इतिहास डॉ आशा मिश्रा (एचओडी)
विभाग एचओडी/शिक्षक
बॉटनी डॉ किरण शुक्ला (एचओडी)
बॉटनी डॉ डीएस गुप्ता (शिक्षक)
गणित डॉ बीएन प्रसाद (शिक्षक)
िजयोलॉजी प्रो एके उपाध्याय (एचओडी)
मानवशास्त्र डॉ एके मिश्रा (एचओडी)
जियोलॉजी डॉ रविंद्र सिंह (एचओडी)
जुलॉजी डॉ एसबी लाल (शिक्षक)
फिजिक्स डॉ डीएन महतो (एचओडी)
सेंट्रल लाइब्रेरी कर्मचारी एसएस गौतम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें