जमशेदपुर. मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड स्थित सुभाष कॉलोनी निवासी राशन दुकान संचालक कैलाश चंद्र अग्रवाल (55) को तीन अज्ञात युवकों ने घर में घुस कर गोली मार दी. उनका टीएमएच में इलाज चल रहा है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. एक गोली जबड़े में फंसी हुई है. घटना सुबह आठ बजे की है.
प्रारंभिक जांच में पुलिस इस घटना में किसी जाने पहचाने लोगों के हाथ होने का शक जाहिर कर रही है. घटना के वक्त घर पर मौजूद बहू पूजा अग्रवाल ने बताया कि उनके ससुर (कैलाश अग्रवाल) कबूतरों को आंगन में दाना दे रहे थे. वह किचेन में थी. इसी दौरान अचानक तीन युवक उनके ससुर के साथ मारपीट करते हुए घर के अंदर ले आये और हॉल में लाकर उन पर पिस्तौल सटा दी.
पूजा और उसकी सास ने जब शोर मचाना शुरू किया, तो तीनों युवक उनसे गहने मांगने लगे. पूजा ने ससुर को छोड़ने की शर्त पर गहना देने की बात कही, तो वे नहीं माने और ससुर के साथ और मारपीट करने लगे. बहू और सास घर के बरामदे में निकल कर शोर मचाने लगे तो अचानक गोली चलने की आवाज आयी. वे अंदर आने लगे तो अपराधी पैदल ही भाग खड़े हुए. अंदर पहुंचने पर सास और बहु ने श्री अग्रवाल को लहूलुहान स्थिति में गिरा पाया. उन्हें तत्काल टीएमएच ले जाया गया.