9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 25 हजार रु आय पर भी कार लोन

जमशेदपुर : अगर आपकी मासिक आय 25,000 रु पये है तो एसबीआइ आपको कार लोन दे सकता है. बैंक अब सभी तरह के वेतन भोगी कर्मचारियों को कर्ज देगा, जिनकी नेट (शुद्ध) सालाना आय तीन लाख रुपये है. स्वरोजगार करनेवाले, प्रोफेशनल तथा किसान के लिए सालाना आय सीमा चार लाख रु पये है. बैंक ने […]

जमशेदपुर : अगर आपकी मासिक आय 25,000 रु पये है तो एसबीआइ आपको कार लोन दे सकता है. बैंक अब सभी तरह के वेतन भोगी कर्मचारियों को कर्ज देगा, जिनकी नेट (शुद्ध) सालाना आय तीन लाख रुपये है. स्वरोजगार करनेवाले, प्रोफेशनल तथा किसान के लिए सालाना आय सीमा चार लाख रु पये है.

बैंक ने अगस्त 2013 में सालाना आय की सीमा न्यूनतम छह लाख रु पये (पचास हजार रुपये महीना) कर दी थी. एसबीआइ के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि सरकारी और निजी क्षेत्रों में वेतन में कई सारे अलग से मद होते हैं, जिस कारण पहले बैंक ने जो छह लाख रु पये की सीमा तय की थी, उसमें बदलाव किया है. 2.50 लाख सालाना आय से छह लाख किया गया था: 26 अगस्त 2013 से बैंक ने कार लोन के लिए सालाना आय की सीमा 2.50 लाख रु पये से बढ़ाकर छह लाख रु पये कर दी थी.

कुछ दिनों बाद नियमों में बदलाव कर केंद्रीय कर्मियों, सार्वजनिक उपक्र मों, सेना, अद्धसैनिक बलों, रेलवे कर्मियों के लिए सालाना छह लाख रु पये की पात्रता को घटाकर चार लाख रु पये कर दिया था. इसमें यह शर्त थी की पात्र कर्मचारियों का वेतन खाता एसबीआइ में होना चाहिए. देश के दूसरे प्रमुख सरकारी बैंकों में कार लोन के लिए सालाना आय की सीमा अभी भी 20 हजार रु पये प्रतिमाह ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें