Advertisement
टाटा मोटर्स : 250वां स्थायी बाइसिक्स कौन ?
अशोक झा जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में पिछले साल 250 बाइसिक्स को स्थायी करने का समझौता हुआ था लेकिन प्रबंधन ने 249 की ही सूची प्रकाशित की और इतने का ही मेडिकल भी कराया. आखिर 250वां स्थायीकरण किसका हुआ या सिर्फ 250 की जगह 249 बाइसिक्स ही स्थायी हुए इसे अब तक प्रबंधन ने न […]
अशोक झा
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में पिछले साल 250 बाइसिक्स को स्थायी करने का समझौता हुआ था लेकिन प्रबंधन ने 249 की ही सूची प्रकाशित की और इतने का ही मेडिकल भी कराया. आखिर 250वां स्थायीकरण किसका हुआ या सिर्फ 250 की जगह 249 बाइसिक्स ही स्थायी हुए इसे अब तक प्रबंधन ने न सार्वजनिक किया गया न ही यूनियन ने इस पर कोई सवाल उठाया है.
17 अक्तूबर 2016 को जारी हुई थी सूची : 4 अक्तूबर 2016 की रात 1.20 बजे प्रबंधन-यूनियन में बोनस समझौते के बाद स्थायीकरण की सूची 17 अक्तूबर की रात में टेल्को लेबर ब्यूरो कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चिपकायी गयी थी. लेकिन सूची से स्थायी होने वाले 249 बाइ सिक्स का ही नाम था. प्रबंधन और यूनियन के बीच 12 फीसदी बोनस के साथ 250 बाइ सिक्स कर्मचारियों के स्थायीकरण पर समझौता हुआ था.
स्थायीकरण की मेडिकल टेस्ट की सूची में भी 249 नाम
बाइ सिक्स से स्थायीकरण के मेडिकल टेस्ट की सूची में भी स्थायी होने वाले 249 कर्मचारियों का नाम शामिल था. मेडिकल जांच की सूची 6 पन्नों में जबकि स्थायीकरण की सूची 7 पन्नों में निकली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement