कर्मचारियाें की मांगाें पर कार्रवाई नहीं किये जाने के विराेध में दाे नवंबर काे काला बिल्ला आैर 8-9 काे आठ घंटे के बदले 16 घंटे कार्य कर विराेध जताते हुए अपनी मांगाें की आेर ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. संघ ने संयुक्त आयुक्त काे पत्र लिखकर इस मामले पर स्थिति साफ करने की अपील की है. संघ की बैठक का आयाेजन वाणिज्य कर भवन में किया गया. वर्ग 3-4 के कर्मियाें की सेवा नियमावली, वरीयता सूची का प्रकाशन एवं वर्ष 1979-80-81 में नियुक्त कर्मचारियाें की सेवा संपुष्टि एवं नियमितीकरण का मामला भी विभाग में अब तक लंबित पड़ा हुआ है. कर्मचारियाें काे प्राेन्नति प्रदान करने के मामले में भी विभागीय रवैया उदासीन रहा है.
विभाग में पद रिक्त हाेने के बाद भी वर्ग 3 के कर्मचारियाें काे ताे आज तक प्राेन्नति नहीं दी गयी. सरकारी कार्यालयाें के लिए अति आवश्यक पद प्रधान लिपिक के पदाें पर भी कर्मचारियाें काे नियमित प्राेन्नति नहीं गयी है. तत्कालीन व्यवस्था के तहत मनमाने ढंग से वर्ग 3 के कर्मचारियाें में से ही प्रधान लिपिक के पदाें पर लिपिक के वेतनमान में ही विभाग कार्य चला रहा है. संघ के सचिव अजय कुमार चाैधरी ने बताया कि संघ द्वारा बार -बार अवगत कराये जाने के बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है.