Advertisement
रामगढ़ से कोयला चोरी कर शहर ला रहे चालक को जेल
चालक गिरफ्तार, मालिक और डीलर पर भी केस दर्ज रांची. रामगढ़ से जाली पेपर के आधार पर जमशेदपुर से कोयला तस्करी करने वाले के खिलाफ रविवार को सदर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया, उनमें ट्रक चालक संजय कुमार, ट्रक के मालिक अमन श्रीवास्तव, आरके इंटरप्राइजेज के […]
चालक गिरफ्तार, मालिक और डीलर पर भी केस दर्ज
रांची. रामगढ़ से जाली पेपर के आधार पर जमशेदपुर से कोयला तस्करी करने वाले के खिलाफ रविवार को सदर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया, उनमें ट्रक चालक संजय कुमार, ट्रक के मालिक अमन श्रीवास्तव, आरके इंटरप्राइजेज के संचालक राज कुमार गुप्ता और डीलर अनिल सिंह का और अज्ञात खलासी का नाम शामिल है.
इधर पुलिस ने गिरफ्तार चालक को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. केस सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भोला प्रसाद की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी के अनुसार 30 सितंबर की सुबह सदर थाना की पुलिस ने बूटी मोड़ के पास से एक ट्रक कोयला जब्त किया था. पुलिस ने अवैध रूप से कोयला तस्करी के आरोप में चालक संजय को हिरासत में ले लिया था, जबकि खलासी भाग निकला था. ट्रक में जब्त कोयले की पुलिस ने जांच कर रही थी. चालक ने बताया वह रामगढ़ से कोयला लोड कर जमशेदपुर ले जा रहा था. चालक ने कोयला के संबंध में पेपर पुलिस के सामने प्रस्तुत किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement