19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो इंट्री का समय बदला

जमशेदपुर. उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संयुक्त आदेश जारी कर शहर में भारी वाहनों के परिचालन के समय में बदलाव किया है. पूर्व में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन अौर मानगो पुल से इंट्री होती थी, ड्यूटी के समय को ध्यान में रखते हुए इसे […]

जमशेदपुर. उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संयुक्त आदेश जारी कर शहर में भारी वाहनों के परिचालन के समय में बदलाव किया है. पूर्व में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन अौर मानगो पुल से इंट्री होती थी, ड्यूटी के समय को ध्यान में रखते हुए इसे बदलाव कर 10. 30 से 12. 30 किया गया है. शाम में पूर्व की तरह दोपहर 3 से शाम पांच बजे तक भारी वाहनों के परिचालन की अनुमति दी गयी है. 17 जनवरी 2015 को जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुएउपायुक्त एवं एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. आदेश शुक्रवार (9 सितंबर) से लागू होगा.
उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए भारी वाहनों के नो इंट्री में छूट के समय में बदलाव किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि 10 बजे ड्यूटी जाने का समय होता है जिसके कारण हड़बड़ी होने की वजह से कई बार दुर्घटना होती थी. लोगों की मांग पर दुर्घटना को रोकने के लिए नो इंट्री के समय में आधे घंटे का बदलाव किया गया है. रात की तुलना में दिन में ज्यादा मालवाहक गाड़ी चलने के मुद्दे पर उपायुक्त ने कहा कि निर्माण समेत अन्य आवश्यक कार्य में लगे वाहनों को दिन में चलने के लिए छूट देने की जरूरत है, नहीं तो समस्या उत्पन्न होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें